गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Two Air Force employees die due to drowning in waterfall in Betul Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: बैतूल , शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (18:07 IST)

MP के बैतूल में वायुसेना के 2 कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत

MP के बैतूल में वायुसेना के 2 कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत - Two Air Force employees die due to drowning in waterfall in Betul Madhya Pradesh
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पिकनिक के दौरान भारतीय वायुसेना के 2 कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई, जब वायुसेना के 9 कर्मचारियों का एक समूह शुक्रवार को बैतूल जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर धनोरा पारसदोह में पिकनिक मनाने गया था।
 
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब वायुसेना के नौ कर्मचारियों का एक समूह शुक्रवार को बैतूल जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर धनोरा पारसदोह में पिकनिक मनाने गया था।
 
पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि वायुसेना के आमला स्टेशन के कर्मचारी धनोरा पारसडोह में पिकनिक पर थे, तभी उनमें से 2 झरने में नहाते समय डूब गए। मौर्य के मुताबिक, वायुसैनिक विष्णु दत्त (20) और योगेंद्र धाकड़ (20) झरने में लापता हो गए। उन्होंने बताया कि अलर्ट मिलने के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और शनिवार सुबह दोनों के शव निकाले।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Gandhi Jayanti Quotes: इस गांधी जयंती शेयर करें ये लेटेस्ट संदेश