बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Twitter account of IGI airport hacked
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 26 जुलाई 2017 (07:56 IST)

आईजीआई हवाईअड्डे का ट्विटर अकाउंट हैक, पोस्ट किया आपत्तिजनक संदेश

आईजीआई हवाईअड्डे का ट्विटर अकाउंट हैक, पोस्ट किया आपत्तिजनक संदेश - Twitter account of IGI airport hacked
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को हैक कर लिया गया और इसके पेज पर एक आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किया गया।
 
हवाईअड्डे से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है जब एक आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किया गया। दस मिनट के भीतर उसे हटा दिया गया। आंतरिक जांच शुरू की गई है।'
 
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, 'हमारे ट्विटर हैंडल @Delhi_Airport को आज हैकरों ने निशाना बनाया। इस पर तत्काल ध्यान दिया गया और आगे किसी भी तरह के हमले ना हों, इसके लिए समय पर कार्रवाई की गई। हमारे हैंडल से पोस्ट किए गए पोस्ट को तत्काल हटा दिया गया और ज्यादा सुरक्षा के साथ सामान्य स्थिति बहाल की गई।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्वामी ज्ञानदेव को बम से उड़ाने की धमकी