• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. tweleve yrs old girl wants to die
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (12:59 IST)

मुझे मौत चाहिए, पढ़ें 12 साल की मासूम की व्यथा...

मुझे मौत चाहिए, पढ़ें 12 साल की मासूम की व्यथा... - tweleve yrs old girl wants to die
उत्तर प्रदेश के चंदौली में 12 साल की मासूम मुसीबतों के जिस दौर से गुजर रही है, उससे कोई भी व्यक्ति विचलित हो सकता है। मुश्किलों से त्रस्त होकर इस लड़की ने आईजी पुलिस से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। 
 
दरअसल, इस लड़की का पिता अपनी ही पत्नी के अपहरण के आरोप में जेल में बंद है। इस लड़की के नाजुक कंधों पर दो छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी है, वहीं बूढ़ी दादी की देखभाल भी उसी को करना पड़ रही है। वह अपने छोटे भाई बहनों को लेकर इधर उधर भटक रही है। उसके पास खाने को भी कुछ नहीं है।  
 
आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली चंदौली के बर्थरा खुर्द गांव की रहने वाली यह मासूम जिंदगी से तंग आ चुकी है और मौत के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगा रही है। इस लड़की का कहना है कि उसके पिता बेकसूर हैं। उसके मामा ने ही साजिश करके मां के अपहरण के आरोप में पिता को जेल भिजवा दिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि इस लड़की का पिता अपनी ही पत्नी के अपहरण के आरोप में जेल में बंद है, मगर पुलिस अब तक महिला की खोज नहीं कर पाई है। 
ये भी पढ़ें
जावड़ेकर ने कहा, संसद देखने आ रहे छात्रों को मैं क्या दिखाऊंगा?