सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Truck accident in UP Kills 5
Written By
Last Modified: महराजगंज , रविवार, 24 जून 2018 (12:38 IST)

पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 5 की मौत, 8 घायल

पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 5 की मौत, 8 घायल - Truck accident in UP Kills 5
महराजगंज (उत्तरप्रदेश)। महराजगंज जिले के कोल्हुई क्षेत्र में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार/रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे कोल्हुई थाना क्षेत्र में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपरा के पास एक छोटा ट्रक पेट्रोल पंप पर खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो  गई।
 
उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 8 लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी लोग आंबेडकर नगर स्थित किछौछा शरीफ से जियारत करके लौट रहे थे। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पुलिस आगे की औपचारिकताएं पूरी कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट को महंगा पड़ा अनुष्का का वीडियो, कूड़ा फेंकने वाले ने दोनों को भेजा कानूनी नोटिस