• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Trinamool Congress launched 'Dwarare Sarkar' campaign view of 2021 assembly elections Mamta Banerjee
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (17:18 IST)

चुनाव से पहले ममता का दांव 'द्वारे सरकार', कहा- हमें धमका नहीं पाएगा केन्द्र

चुनाव से पहले ममता का दांव 'द्वारे सरकार', कहा- हमें धमका नहीं पाएगा केन्द्र - Trinamool Congress launched 'Dwarare Sarkar' campaign view of 2021 assembly elections Mamta Banerjee
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रशासन ने 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को ‘द्वारे सरकार’ मुहिम की शुरुआत की। इस बीच मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र देश के संघीय ढांचे को तबाह करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन वे हमें धमका नहीं पाएंगे।
‘द्वारे सरकार’ कार्यक्रम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि राज्य की 11 सरकारी कल्याण योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके। यह कार्यक्रम 30 जनवरी तक चलेगा। राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होगा। यह कार्यक्रम 2 महीने तक 4 चरणों में चलाया जाएगा। 
नगर पालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने यहां एक वार्ड कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए परिवर्तनकारी कदम उठाया है कि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रह जाए। जो लोग पात्र हैं, उन्हें लाभ मिलेगा। उदाहरणार्थ ‘स्वस्थ साथी’ का लाभ राज्य की पूरी जनसंख्या को मिलेगा।
 
उन्होंने बताया कि इस मकसद के लिए स्थापित शिविरों के जरिए लाभार्थियों को 11 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इन शिविरों में हर रोज पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 4 बजे तक काम होगा। हालांकि राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि तृणमूल सरकार ने लोगों के धन का इस्तेमाल करके यह चुनाव मुहिम शुरू की है।
घोष ने कहा कि वे चुनाव मुहिम के लिए लोगों का धन इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए 10 साल बाद मुहिम शुरू करनी पड़ रही है कि योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे तो तृणमूल के नेताओं को शर्म आनी चाहिए।
 
हकीम ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घोष को पहले इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार ने अपने प्रचार के लिए लोगों का कितना धन इस्तेमाल किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ नए उच्च स्तर पर, निफ्टी 13,100 अंक के पार