शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Transfer of 27 officers of Rajasthan Administrative Service
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 जुलाई 2022 (11:22 IST)

राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा के 27 अधिकारियों के तबादले

राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा के 27 अधिकारियों के तबादले - Transfer of 27 officers of Rajasthan Administrative Service
जयपुर। राजस्‍थान सरकार ने राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 27 अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।विभाग ने इसके साथ ही 2 आरएएस के पहले किए गए तबादलों को निरस्‍त किया है।

आदेश के तहत आरएएस आकाश तोमर को परिवहन राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला का विशिष्ट सहायक, विवेक कुमार को राजस्‍थान राज्‍य समाज कल्‍याण बोर्ड का सचिव व रजनी सिंह को अतिरिक्‍त आयुक्‍त (भू प्रबंध) पद पर तैनात किया गया है।

विभाग ने इसके साथ ही दो आरएएस के पहले किए गए तबादलों को निरस्‍त किया है, जबकि बेगूं के उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पार्थ चटर्जी को एयर एम्बुलेंस से ले जाया गया भुवनेश्वर