• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Train derailed
Written By
Last Updated :अलीपुरद्वार , बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (11:00 IST)

कैपिटल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत

Train derailed
अलीपुरदुआर। बिहार के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और दो डिब्बे मंगलवार रात पश्चिम बंगाल में पटरी से उतर गए जिससे दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
 
 
 
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफ) के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे अलीपुरदुआर रेलवे संभाग मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर शमुकतला रोड स्टेशन के नजदीक ट्रेन का इंजन और दो डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना के बाद दो अज्ञात पुरुषों के शव डिब्बों से मिले। हादसे में छह लोग घायल हो गए।
 
प्रारंभिक खबरों में बताया गया था कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि आगमन और प्रस्थान दोनों खंडों पर रेल यातायात बंद कर दिया गया है और परिवर्तित मार्ग से ट्रेन चलाई जा रही हैं। (भाषा)