• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. train crushes two boys clicking selfies
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (10:53 IST)

महंगी पड़ी रेलवे ट्रैक पर सेल्फी, ट्रेन ने ली दो की जान

Selfie
नई दिल्ली। दिल्ली में दो छात्रों को रेलवे ट्रेक पर स्टंट दिखाते हुए सेल्फी लेना उस समय महंगा पड़ गया जब सामने से अचानक आई रेल ने दोनों की जान ले ली।
 
दोनों ट्रेन के सामने खतरनाक स्टंट कर वीडियो सोशल साइट पर अपलोड करना चाहते थे, लेकिन इस चक्कर में उनकी जान चली गई। 
 
दरअसल शनिवार शाम को सात स्कूली छात्र अक्षरधाम रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने के इरादे से पहुंचे, यहां आने से पहले इन लड़कों ने एक प्रोफेशनल कैमरा भी किराए पर लिया था।
 
सबसे पहले शुभम और यश रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए, सामने से ट्रेन आ रही थी। ये ट्रैन आनंद विहार से नई दिल्ली की तरफ जा रही थी और बाकि के छात्र विडियो बना रहे थे। दोनों ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे, दोनों को ट्रेन के नजदीक आने के बाद ट्रैक से कूदना था।
 
जैसे ही ट्रेन सामने आई दोनों कूद नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
ये भी पढ़ें
खत्म हुआ हार्दिक पटेल का निर्वासन, बोले...