गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Town Hall building, earthquake, government of West Bengal
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (23:54 IST)

भूकंपरोधी बनाई जाएगी ऐतिहासिक टाउन हॉल की इमारत

भूकंपरोधी बनाई जाएगी ऐतिहासिक टाउन हॉल की इमारत - Town Hall building, earthquake, government of West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां ऐतिहासिक टाउन हॉल इमारत के टस्कन स्तंभों को मजबूत बनाने और इसे भूकंपरोधी बनाने का फैसला किया है।
 
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 204 वर्ष पुरानी इस इमारत को मजबूत बनाने का फैसला आईआईटी रूड़की के विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर लिया गया। पिछले कुछ वर्षों से शहर में कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से शहर में कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आईआईटी रूड़की के विशेषज्ञों ने इमारत की मरम्मत करने को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है और इसे भूकंपरोधी बनाने का फैसला इसी पर आधारित है।
 
उन्होंने कहा कि हम छत को स्तंभों से जोड़ने के लिए स्टील का इस्तेमाल करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भूकंप आने की स्थिति में इमारत मजबूती से खड़ी रहे। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) 18 महीनों के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा करेगा। अधिकारी ने बताया कि इस पूरी इमारत में प्रकाश की व्यवस्था में परिवर्तन करने की भी योजना है।
 
वास्तुकार-इंजीनियर मेजर जनरल जॉन गार्स्टिन ने टाउन हॉल का डिजाइन तैयार किया था और इसके लिए लॉटरी के जरिए रुपए जुटाए गए। वर्ष 1867 में टाउन हॉल का संरक्षण कोलकाता नगर निगम को सौंपा गया। वर्ष 1897 में आंशिक रूप से इमारत का जीर्णोद्धार किया गया। (भाषा)