गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. TMC MLA Jeevan Krishna Saha in CBI custody
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (11:08 IST)

अवैध भर्ती मामला : TMC विधायक जीवन कृष्ण साहा CBI की हिरासत में

अवैध भर्ती मामला : TMC विधायक जीवन कृष्ण साहा CBI की हिरासत में - TMC MLA Jeevan Krishna Saha in CBI custody
कोलकाता/मुर्शिदाबाद। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने स्कूलों में कथित रूप से अवैध भर्तियों के मामले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को सोमवार सुबह मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया। सीबीआई ने रविवार को छापेमारी के दौरान साहा के 2 मोबाइल फोन में से एक फोन को तालाब में से निकाला था।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीबीआई अधिकारी पश्चिम बंगाल के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कथित रूप से अवैध भर्तियों से जुड़े मामले में बुरवान निर्वाचन क्षेत्र के विधायक साहा से 14 अप्रैल से पूछताछ कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि साहा को सोमवार सुबह हिरासत में लिया गया और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा वाले वाहनों के काफिले में उन्हें ले जाया गया। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है या नहीं।

अन्य अधिकारियों ने बताया कि साहा को जांच एजेंसी के कोलकाता स्थित कार्यालय ले जाया जाएगा। सीबीआई ने रविवार को छापेमारी के दौरान साहा के 2 मोबाइल फोन में से एक फोन को तालाब में से निकाला था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सूडान में आखिर क्यों मचा है कत्लेआम, अब तक 97 मौतें?