• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Threat to MLA
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 27 अगस्त 2016 (09:44 IST)

आप विधायक को हत्या की धमकी

Threat to MLA
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप विधायक जितेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को दावा किया कि उनको जान से मारने की धमकी मिली है।
तोमर ने कहा, 'मैं विधानसभा के सत्र में बैठा हुआ था। दिन में करीब 2:05 बजे मेरे पास एसएमएस आया जिसमें कहा गया था कि उसने अभी तय नहीं किया कि वह मुझे चाकू मारे या मेरी आसानी से हत्या करे।' 
 
विधायक ने दावा किया कि उन्होंने संदेश भेजने वाले स्थान के बारे में पूछा तो दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। बाद में उसी नंबर से मिस कॉल भी आया और जब उन्होंने फोन किया कि फोन नहीं उठा।
 
अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विधायक की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले, मोदी के विचार पूरी तरह नकारात्मक