• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal says, Modi thoughts are negative
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 27 अगस्त 2016 (10:08 IST)

केजरीवाल बोले, मोदी के विचार पूरी तरह नकारात्मक

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप सरकार की ओर से लिए गए गैरकानूनी निर्णयों पर उप राज्यपाल नजीब जंग के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मोदीजी के विचार पूरी तरह नकारात्मक हैं। वह खुद कुछ अच्छा नहीं कर सकते और दूसरों को भी नहीं करने देंगे। वह हर चीज को पलट देते हैं।'
 
एक कार्यक्रम में जंग ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के हालिया आदेश से पहले आप सरकार की ओर से गैरकानूनी फैसले किए गए।
 
जंग ने केजरीवाल के उस दावे को भी खारिज किया कि वह और प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली सरकार के कदमों को रोक रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पुलवामा में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या