गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. thieves made the mobile tower disappear
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (12:05 IST)

मुजफ्फरपुर में हुई अनोखी चोरी, मोबाइल टॉवर ही गायब कर दिया चोरों ने

मुजफ्फरपुर में हुई अनोखी चोरी, मोबाइल टॉवर ही गायब कर दिया चोरों ने - thieves made the mobile tower disappear
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। बिहार में चोरी की अलग-अलग तरह की कई घटनाएं हुई हैं लेकिन यह मामला इससे जुदा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में चोरी की एक ऐसी वारदात हुई हैं जिसके बारे में सुनकर हर कोई अचरज में पड़ जाएगा। यहां चोरों ने इस बार पूरे का पूरा एक मोबाइल टॉवर ही गायब कर दिया है।
 
मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर का है, जहां बंद मोबाइल टॉवर की चोरी कर ली गई है। इसको लेकर थाने में आवेदन भी दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीते कई वर्षों से श्रमजीवी नगर में जीटीपीएल का एक मोबाइल टॉवर लगाया गया था, जो बीते काफी समय से बंद था, लेकिन अब वो टॉवर ही अचानक गायब हो गया है। टॉवर के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण मशीनें भी गायब हो गई हैं।
 
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि जनवरी माह में ही कुछ लोग आए थे और इसे खोलकर ट्रक पर लादकर सारा सामान ले गए थे। पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है और मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं मामले में जमीन मालिक और उसके गार्ड से पूछताछ की जा रही है।(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
विपक्ष की एकजुटता की मुहिम पर जांच की आंच, अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई नेता जांच में फंसे