गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. There was a ruckus in the dispute between the management and the employees in Gurugram
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (12:40 IST)

गुरुग्राम में प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद में मचा बवाल, बस फूंकी

गुरुग्राम में प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद में मचा बवाल, बस फूंकी - There was a ruckus in the dispute between the management and the employees in Gurugram
गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आईएमटी मानेसर में मंगलवार शाम जेएनएस इंस्ट्रूमेंट कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद उग्र हो जाने से बखेड़ा खड़ा हो गया। हंगामे के बीच उग्र कर्मचारियों ने कंपनी की बस को आग लगाकर फूंक दिया जिससे इलाके में अफरातरफरी मच गई।
 
जानकारी के मुताबिक मानेसर के सेक्टर-3 में स्थित जेएनएस इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड कंपनी ने अपनी कुछ कमर्चारियों को नौकरी से निकाल दिया था। बीते महीनेभर से बर्खास्त महिला कर्मचारी कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं। इसी बीच आज दोपहर बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं को हिरासत में लिए जाने पर विवाद बढ़ गया। इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने जेएनएस कंपनी की बस को आग के हवाले कर दिया।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में आतंकवादी हमला, 6 सुरक्षा कर्मियों की मौत, 22 घायल