शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. There was a plan of destruction on Republic Day
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 15 जनवरी 2022 (16:35 IST)

गणतंत्र दिवस पर थी तबाही की योजना, 2 दिन में 5 आतंकी गिरफ्तार व हथियार बरामद

गणतंत्र दिवस पर थी तबाही की योजना, 2 दिन में 5 आतंकी गिरफ्तार व हथियार बरामद - There was a plan of destruction on Republic Day
जम्मू। कश्मीर पुलिस ने 2 दिनों के भीतर 5 आतंकियों को पकड़कर गणतंत्र दिवस पर तबाही को रोकने का दावा किया है। उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

 
अधिकारियों ने बताया कि सोपोर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस स्टेशन बोमई में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विशेष सूचना के बाद सोपोर पुलिस, 22 आरआर और 179 बीएन सीआरपीएफ ने दारपोरा क्षेत्र में चिनार क्रॉसिंग पर एक संयुक्त नाका लगाया था। चेकिंग के दौरान गांव गुंड ब्राठ से बोम्मई की ओर आ रहे 3 संदिग्धों को रुकने के लिए कहा गया।

 
तीनों से मौके से भागने की कोशिश की तभी सतर्क सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 2 पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन, 13 पिस्टल राउंड और 1 हथगोला बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान अराफात मजीद डार, तौसीफ अहमद डार, मोमिन नजीर खान के तौर पर हुई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी संगठन लश्कर के लिए काम करते हैं। इससे पहले खुजीपोरा, शोपियां में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को आतंकियों के 2 मददगारों को हथियारों संग दबोच लिया। ये दोनों ही आतंकी संगठन में सक्रिय होने की तैयारी में थे।

 
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि खुजीपोरा शोपियां में आतंकियों के 2 मददगार हैं। उनके पास हथियारों का एक जखीरा भी है और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आतंकी संगठन में सक्रिय होने वाले हैं। इसके आधार पर पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर खुजीपोरा और उसके साथ सटे इलाकों में तलाशी शुरु की।
 
तलाशी लेते हुए जवान जब एक मोहल्ले में दाखिल हुए तो 2 युवक उन्हें देखकर भागे। जवानों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एसॉल्ट राइफल व उसके 3 मैगजीन और 100 के करीब कारतूस मिले।
ये भी पढ़ें
यूएफओ रिसर्चर ने किया दावा, एलियंस ने धरती पर बसा रखी है अपनी बस्‍ती, यहां बरसों से रह रहे हैं