गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The patient was suffering from blockage in the arteries of the heart, doctors performed successful bypass surgery
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (16:56 IST)

हृदय की धमनियों में रुकावट से जूझ रहा था पीड़ित, चिकित्सकों ने की सफल बायपास सर्जरी

हृदय की धमनियों में रुकावट से जूझ रहा था पीड़ित, चिकित्सकों ने की सफल बायपास सर्जरी - The patient was suffering from blockage in the arteries of the heart, doctors performed successful bypass surgery
गुरुग्राम। हृदय की तीनों प्रमुख धमनियों में रुकावट से जूझ रहे 43 वर्षीय व्यक्ति की यहां स्थित एक प्रमुख अस्पताल में 'उच्च जोखिम वाली बायपास सर्जरी' की गई, जिससे उसे नया जीवन मिला है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद मरीज को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने हृदय की धमनियों से रुकावट और जमा कैल्शियम को हटाया और एक नई धमनी बनाई गई।

चिकित्सकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद मरीज को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। ‘फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट’ (एफएमआरआई) ने एक बयान में कहा, विस्तृत चिकित्सा मूल्यांकन से पता चला कि मरीज के दिल की सभी तीन प्रमुख धमनियां अवरुद्ध थीं, जिनमें हृदय को लगभग 70-75 प्रतिशत रक्त की आपूर्ति करने वाली मुख्य धमनी ‘एलएडी’ 100 प्रतिशत बाधित थी। उसकी दाईं धमनी भी पूरी तरह अवरुद्ध थी।

अस्पताल में हाल ही में उच्च जोखिम वाली बायपास सर्जरी के माध्यम से रोगी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। बयान के मुताबिक, एफएमआरआई के ‘कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी’ (सीटीवीएस) के निदेशक डॉ. यू. धीर के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने बायपास सर्जरी के माध्यम से मरीज का सफलतापूर्वक उपचार किया।
चिकित्सकों ने हृदय की धमनियों से रुकावट और जमा कैल्शियम को हटाया और एक नई धमनी बनाई गई। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई शेयर बाजार में सतर्क रुख के बीच सेंसेक्स 51 अंक गिरा, निफ्टी रहा स्थिर