बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The girl student made her teacher a hostage
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (17:36 IST)

Teacher's day : छात्रा ने शिक्षक को बनाया बंधक, अश्‍लील तस्‍वीरें खींचकर परिजनों से मांगी फिरौती

Student
उत्तर प्रदेश के संभल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने गुरु-शिष्‍य के पवित्र रिश्‍ते को शर्मसार कर दिया है। छात्रा ने मदद के लिए शिक्षक को अपने घर पर बुलाया और फिर साथियों के साथ मिलकर उसकी अश्‍लील तस्‍वीरें खींच लीं और बाद में उसे ब्लैकमेल कर परिजनों से फिरौती की मांग करने लगे। पुलिस ने छात्रा और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली छात्रा ने शाहजहांपुर में रहने वाले अपने शिक्षक को पहले घर बुलाया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगी। छात्रा और उसके साथी शिक्षक के परिजनों से फिरौती मांगने लगे।

छात्रा के चंगुल से मुक्त होने के बाद शिक्षक ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने उसे फोन कर कहा था कि वह पैसे खत्म हो जाने की वजह से परेशानी में पड़ गई है। शिक्षक ने अकाउंट में पैसे डालने की बात कही, लेकिन वह उसे घर आने की जिद करने लगी।

बाद में जब शिक्षक छात्रा के घर में पहुंचा तो इसी बीच 2 महिलाओं ने वहां आकर शोर मचाना शुरू कर दिया और अचानक वहां  4-5 युवक आए और शिक्षक की अश्‍लील तस्‍वीरें बना लीं। पुलिस ने छात्रा और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, इस प्लेटफॉर्म से अब मात्र 59 मिनट में मिलेगा होम लोन