• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The accused of killing Daroga arrested after the encounter
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मार्च 2021 (22:49 IST)

आगरा : दारोगा की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

आगरा : दारोगा की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - The accused of killing Daroga arrested after the encounter
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के खंदौली थाने में तैनात दारोगा हत्याकांड में आरोपित 50 हजार के इनामी विश्वनाथ को शनिवार को मुठभेड़़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैरों में गोलियां लगी हैं और उसे जैतपुर ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

आगरा पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा में खंदौली के गांव नेहरा में दारोगा प्रशांत यादव की हत्या कर फरार हुआ आरोपी विश्वनाथ फिरोजाबाद से जैतपुर क्षेत्र में आ रहा है। इस पर पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए घेराबंदी की।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान विश्वनाथ के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। उसके कब्जे से दो तमंचे और एक बाइक भी बरामद की गई है। गत 24 मार्च की शाम को दो भाइयों का विवाद सुलझाने गए दारोगा प्रशांत यादव की विश्वनाथ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से फरार आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मथुरा : RSS के जिला प्रचारक के साथ पुलिस की मारपीट, BJP की महिला कार्यकर्ता ने कोतवाल को मारी चप्पल