मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra ATS claims - Sachin Waje plays a key role in Mansukh Hiren's murder
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मार्च 2021 (18:14 IST)

महाराष्ट्र ATS का दावा- मनसुख हिरेन की हत्या में सचिन वाजे ने निभाई अहम भूमिका

Maharashtra ATS
मुंबई। महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने मंगलवार को कहा कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या में शामिल था और उसकी हिरासत मांगने के लिए अदालत से संपर्क किया जाएगा।
एटीएस प्रमुख जयजीत सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा किहमें उसकी (वाजे) हिरासत की जरूरत है और हम अदालत से संपर्क करेंगे। इससे पहले, एटीएस ने आज कहा कि उसने हिरन की हत्या के मामले के संबंध में दमन से एक कार जब्त की है।
 
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र की पंजीकरण संख्या वाली वॉल्वो कार सोमवार को जब्त की गई और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसका मालिक कौन है।
 
मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक एसयूवी मिलने के मामले में गिरफ्तार वाजे 25 मार्च तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में है। उस वाहन में जिलेटिन की छड़ें थीं।
 
NIA ने किया वाजे को गिरफ्तार : गौरतलब है कि मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास 25 फरवरी को एक संदिग्ध वाहन पाया गया था। इस वाहन से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई थी। यह वाहन ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरेन का था, जो कथित तौर पर चोरी हो गया था। इसके बाद,पांच मार्च को मनसुख का शव मुंब्रा के पास मिला था। एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही है और उसने सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने अपनी जांच के तहत अभी तक पांच महंगी कारें जब्त की हैं, जिनमें दो मर्सिडीज भी शामिल हैं। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
BJP अपने शासित राज्यों में शराब खरीदी की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष कर दे, हम दिल्ली में 30 साल करा देंगे- सौरभ भारद्वाज