Last Modified: श्रीनगर ,
बुधवार, 10 अगस्त 2016 (14:28 IST)
शोपियां में सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला
श्रीनगर। कश्मीर के शोपियां जिले के एक अल्पसंख्यक गांव की हिफाजत के लिए बनी एक सुरक्षा चौकी पर बुधवार को आतंकियों ने गोलीबारी की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के जैनापोरा में आतंकियों ने मंगलवार रात करीब 9.30 बजे गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा मंगलवार रात राजबाग में कुर्सू इलाके में एक अन्य घटना में पुलिस के सुरक्षा दस्ते का एक वाहन आग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। यह वाहन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत के सुरक्षा दस्ते में तैनात था तथा वाहन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (भाषा)