शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. terrorist attack in kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , बुधवार, 10 मई 2017 (08:56 IST)

कश्मीर में पुलिस दल पर आतंकवादी हमला

कश्मीर में पुलिस दल पर आतंकवादी हमला - terrorist attack in kashmir
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर हमला कर दिया। दोनों और से जमकर गोलीबारी हुई लेकिन आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के कुंडलन गांव में कल रात आतंकवादियों ने पुलिस की दो गाड़ियों पर गोलियां चलाई। उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।
 
सूत्रों ने कहा कि पुलिस की गाड़ियों में पुलिस उप अधीक्षक, एसएचओ समेत दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कुछ पुलिस के जवान सवार थे लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर कपिल मिश्रा...