रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kapil Mishra on fast against Kejriwal
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 10 मई 2017 (12:38 IST)

केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर कपिल मिश्रा...

केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर कपिल मिश्रा... - Kapil Mishra on fast against Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अब आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को अनशन शुरू कर दिया है। 
 
अपने घर के बाहर ही अनशन पर बैठे मिश्रा ने सोमवार को आप के पांच नेताओं संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक की विदेश यात्राओं की सारी जानकारियां सार्वजनिक करने की मांग की थी।
 
उन्होंने कहा कि जब तक आप के कुछ नेताओं की विदेश यात्राओं के खर्चे के बारे में विस्तृत स्पष्टीकरण नहीं दी जाती तब तक मैं 'सत्याग्रह' पर बैठा हूं। गौरतलब है कि मिश्रा ने केजरीवाल पर अपने ही एक मंत्री सत्येन्द्र जैन से दो करोड़ रुपए की राशि नकद लेने का आरोप लगाया है।
इसके अलावा उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि जैन दिल्ली के छतरपुर इलाके में केजरीवाल के साढ़ू के लिए सात एकड़ जमीन की डील 50 करोड़ रुपए में कराई तथा लोक निर्माण विभाग के दस करोड़ रुपए के जाली बिल सही करवाए। मिश्रा ने सीबीआई कार्यालय जाकर सोमवार को केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज की थी।