मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terror suspects held in Pune: Maharashtra ATS recovers chemicals, lab equipment hidden by accused
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2023 (23:29 IST)

Maharashtra : पुणे से संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, ATS ने रसायन और लैब के उपकरण बरामद किए

Maharashtra  : पुणे से संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, ATS ने रसायन और लैब के उपकरण बरामद किए - Terror suspects held in Pune: Maharashtra ATS recovers chemicals, lab equipment hidden by accused
पुणे। Maharashtra Anti-Terrorism Squad  : महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने सोमवार को कहा कि उसने इस महीने की शुरुआत में यहां गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक द्वारा कथित तौर पर छिपाए गए रसायन और प्रयोगशाला उपकरण जब्त किए।
 
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान (23) ने इन रसायन और प्रयोगशाला उपकरणों को कथित तौर पर बम बनाने के लिए छिपाया था।
 
उन्होंने बताया कि बरामद की गई सामग्रियों में रासायनिक पाउडर, चारकोल, थर्मामीटर, ड्रॉपर, सोल्डरिंग गन, मल्टीमीटर, छोटे बल्ब, बैटरी, अलार्म घड़ी और मोटरसाइकिल चोरी करने में इस्तेमाल होने वाला स्पैनर भी शामिल हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान ने इन्हें छुपाया था। जांच के दौरान, विशेषज्ञों के साथ एक टीम ने मौके का निरीक्षण किया और वहां से इन चीजों को जब्त कर लिया।
 
अधिकारी ने बताया कि खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी (24) को पुणे पुलिस ने 18 जुलाई को यहां कोथरुड इलाके से गिरफ्तार किया था। साकी को राजस्थान में आतंकवाद से संबंधित एक मामले में कथित संलिप्तता के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने वांछित घोषित किया था। एटीएस ने बाद में जांच को अपने हाथ में ले लिया था।
 
अधिकारी ने बताया कि रत्नागिरी से पकड़े गए मामले में चौथे आरोपी ने उन स्थानों को दिखाया, जहां से उसने यह सब सामग्री खरीदी थी। 
 
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एटीएस ने रविवार को बताया था कि उसने दो संदिग्धों आतंकवादियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से चबाड हाउस की तस्वीरें बरामद की हैं, जो दक्षिण मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के स्थलों में से एक है।
ये भी पढ़ें
नौकरी के बदले जमीन मामला : लालू के परिवार की संपत्ति कुर्क करने पर RJD ने मोदी सरकार पर साधा निशाना