शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. टूलकिट मामले के संदिग्ध आरोपी शांतनु मुलुक को अस्थायी अग्रिम जमानत
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (21:20 IST)

टूलकिट मामला : बंबई हाई कोर्ट से शांतनु मुलुक को अस्थायी अग्रिम जमानत

Shantanu Muluk | टूलकिट मामले के संदिग्ध आरोपी शांतनु मुलुक को अस्थायी अग्रिम जमानत
मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े 'टूलकिट' मामले के एक संदिग्ध शांतनु मुलुक को मंगलवार को 'ट्रांजिट अग्रिम जमानत' दे दी। इस मामले में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया है।
उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ की न्यायमूर्ति विभा कांकनवाड़ी ने मुलुक को 10 दिन तक गिरफ्तारी से संरक्षण देते हुए अग्रिम जमानत दे दी जिससे वह राहत पाने के लिए दिल्ली में उपयुक्त अदालत के समक्ष अपनी याचिका दायर कर सकें।
 

मामले में एक अन्य संदिग्ध, वकील निकिता जैकब की इसी तरह की याचिका पर मुंबई में उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पीडी नाइक ने कहा कि वह बुधवार को आदेश पारित करेंगे। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आरोप लगाया कि रवि ने जैकब और शांतनु के साथ मिलकर टूलकिट बनाया और भारत की छवि को धूमिल करने के लिए इसे अन्य लोगों के साथ साझा किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी बोले, Covid 19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई आज दुनिया को प्रेरित कर रही