गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana cm kcr health deteriorated admitted to hospital
Written By
Last Modified: रविवार, 12 मार्च 2023 (19:47 IST)

तेलंगाना के सीएम KCR की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती

तेलंगाना के सीएम KCR की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती - Telangana cm kcr health deteriorated admitted to hospital
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव पेट में दिक्कत होने के बाद रविवार को यहां के एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे जहां जांच के दौरान उनके पेट में छोटा अल्सर होने की बात सामने आई। 
 
एआईजी अस्पताल द्वारा जारी बयान के अनुसार अल्सर का इलाज शुरू हो गया है और उन्हें अन्य कोई समस्या नहीं है। बयान के अनुसार, 69 वर्षीय राव को आज सुबह दिक्कत महसूस हो रही थी।
 
अस्पताल ने कहा कि उन्हें (राव) एआईजी अस्पताल लाया गया। उनका सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी किया गया। जांच में उनके पेट में अल्सर होने की बात सामने आयी है, जिसके लिए दवाएं दी जा रही हैं।
 
बयान में कहा गया है कि उनके शरीर में अन्य चीजें सामान्य हैं और उन्हें उचित दवाएं दी जा रही हैं।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का केंद्र सरकार ने किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा