गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. telangana cm k chandrasekhar rao made son and nephew minister
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 8 सितम्बर 2019 (20:30 IST)

तेलंगाना में कैबिनेट विस्तार, CM के चंद्रशेखर राव ने बेटे और भतीजे समेत 6 को बनाया मंत्री

तेलंगाना में कैबिनेट विस्तार, CM के चंद्रशेखर राव ने बेटे और भतीजे समेत 6 को बनाया मंत्री - telangana cm k chandrasekhar rao made son and nephew minister
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने अपने बेटे के टी रामा राव और भतीजे टी हरीश राव समेत छह मंत्रियों को शामिल कर रविवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। पूर्व मंत्री सविता इंद्रा रेड्डी समेत दो महिलाओं को भी मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है।
 
राव के बेटे के टी रामा राव और उनके भतीजे एवं टीआरएस के विधायक हरीश राव टीआरएस की पिछली सरकार में (2014-18) भी मंत्री थे जबकि सविता इंद्रा रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की पूर्व सरकार में गृह मंत्री थीं।
 
नए मंत्रियों को तेलंगाना की राज्यपाल टी सुंदरराजन ने राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए सदस्यों के शामिल होने के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 18 हो गई है।