Telangana CM K Chandrasekhar Rao in Tirupati temple
Written By
Last Modified: तिरुमला ,
बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (10:37 IST)
तिरुपति मंदिर में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने चढ़ाया पांच करोड़ का सोना...
तिरुमला। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को यहां भगवान वेंकटश्वेर स्वामी पर पांच करोड़ मूल्य के सोने के आभूषण चढ़ाए। इसे तेलंगाना के रूप में अलग राज्य बनाने को लेकर राव की मन्नत का हिस्सा माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री अपने परिवार के सदस्यों और कुछ मंत्रियों के साथ मंगलवार शाम यहां पहुंचे थे। उन्होंने आज सुबह वीआईपी दर्शन के दौरान भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा की।
दर्शन के बाद राव ने 14.20 किलोग्राम सोने का 'शालीग्राम हरम' चढ़ाया। इस 'गोल्ड नेकलेस' की कीमत करीब तीन करोड़ 70 लाख रुपए है। मुख्यमंत्री ने भगवान वेंकटश्वेर को 4.65 किलोग्राम के आभूषण भी चढ़ाए, जिनकी कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपए है। (भाषा)