सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ATM dispenses fake note of 2000
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (11:37 IST)

एटीएम से निकला 2000 का नकली नोट, लिखा था...

एटीएम से निकला 2000 का नकली नोट, लिखा था... - ATM dispenses fake note of 2000
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद नोटों के लेकर लोगों के साथ कई गंभीर हादसे हो रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरी की पूरी व्यवस्था को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। 
 
दिल्ली के संगम विहार एटीएम से निकले 2000 के इस नकली नोट ने सनसनी मचा दी। इस नोट पर तो रिजर्व बैंक का नाम ही नहीं है, इसकी जगह चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है। 
 
सवाल यह है कि यह नोट एटीएम में कैसे आया? पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
ये भी पढ़ें
पासपोर्ट विवाद पर भड़का यूक्रेन, किया रूस पर प्रतिबंध का समर्थन