• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tejashwi Prasad Yadav married in Delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (00:28 IST)

तेजस्वी ने बेहद निजी समारोह में दिल्ली में की शादी, राजद ने पटना में मनाया जश्न

तेजस्वी ने बेहद निजी समारोह में दिल्ली में की शादी, राजद ने पटना में मनाया जश्न - Tejashwi Prasad Yadav married in Delhi
पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव दिल्ली में एक बेहद निजी समारोह में अपने बचपन की दोस्त के साथ विवाह के बंधन में बंध गए हैं। तेजस्वी के विवाह की खबर मिलते ही पटना स्थित राजद मुख्यालय में बृहस्पतिवार को जमकर जश्न मनाया गया।

बत्तीस वर्षीय पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने दिल्ली के एक फार्म हाउस में अपने माता-पिता राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव, अपने आठ भाई-बहनों, परिवार के अन्य सदस्यों, करीबी रिश्तेदारों तथा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की उपस्थिति में रेचेल आइरिस के साथ आज विवाह किया।

रेचेल के संबंध में सिर्फ इतनी जानकारी उपलब्ध है कि वह हरियाणा के एक व्यवसायी की बेटी हैं और यह जोड़ा बचपन से एक-दूसरे को जानता है। राजद विधायकों ने पार्टी के ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी की शादी की तस्वीरें साझा करके उन्हें बधाई दी है।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस खुशी में मिठाई बांटते हुए कहा, हमारे नेता ने अपनी शादी में धूमधाम न करके एक मिसाल कायम की है। पूछने पर कि आखिरी समय तक शादी के बारे में जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की गई, सिंह ने कहा, जरा सी भनक मिलने पर आप लोगों ने कल तूफान खड़ा कर दिया। सब कुछ बताने पर समारोह में भगदड़ मच जाती। तेजस्वी निश्चित रूप से ऐसा नहीं चाहते थे।

बुधवार को तेजस्वी के सगाई करने की सूचना सार्वजनिक होने के साथ ही राजद में खुशियों की लहर दौड़ गई थी।तेजस्वी लालू-राबड़ी की नौ संतानों में आठवें और विवाह बंधन में बंधने वाले अंतिम हैं। हालांकि जिस सादगी के साथ उन्होंने विवाह किया, वह उनके अन्य भाई-बहनों की धूमधाम से हुई शादियों से बिल्कुल विपरीत था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी प्रसाद यादव के परिणय सूत्र में बंधने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाचारों के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष के आज दिल्ली में परिणय सूत्र में बंधने की उन्हें सूचना प्राप्त हुई है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उखड़ने लगे टेंट, 'विजय दिवस' मनाकर 11 दिसंबर से घर लौटेंगे आंदोलनकारी किसान