फेसबुक से दिया तलाक, विवाहिता ने ली न्यायालय की शरण
बदायूं। उत्तरप्रदेश में बदायूं के दातागंज क्षेत्र में दहेज के लालची युवक द्वारा फेसबुक पर पत्नी को तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है।
कस्बा दातागंज के मोहल्ला अरेला निवासी मोहम्मद हुसैन की पुत्री मेहनाज बेगम का निकाह डेढ़ वर्ष पूर्व दिल्ली के व्यवसायी वसीम अहमद से हुआ था। मेहनाज ने बताया कि अच्छी शादी करने की ललक में उसके पिता ने अपना प्लॉट बेच दिया था और शादी में लगभग 20 लाख रुपए खर्च किए थे लेकिन उसका पति दहेज से संतुष्ट नहीं हुआ और स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग करने लगा।
विवाहिता का आरोप है कि गाड़ी की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न करने लगे। 16 मई 2016 को वसीम और उसके परिजनों उसे विषाक्त पदार्थ खिलाकर मारने का प्रयास भी किया। खुशकिस्मती से उसकी जान बच गई और 17 मई 2016 को वह अपने मायके दातागंज आ गई। इसके बाद 26 नवंबर 2016 को उसने एक बेटी को जन्म दिया।
मेहनाज का आरोप है कि जब वह गर्भवती थी तभी 24 अक्टूबर को उसके पति वसीम ने फेसबुक उसको तीन बार तलाक लिखकर मैसेज पोस्ट किया। जब उसने इसका विरोध किया तो पति वसीम ने उसे फोन कर फोन पर ही तीन बार तलाक बोला। वह तभी से अपने मायके में रह रही है।
पीड़ित मेहनाज का कहना है कि वह इस तरह फेसबुक अथवा फोन पर दिए गए तलाक को हरगिज नहीं मानेगी इसी कारण से उसने न्याय की खातिर अदालत की शरण ली है। (वार्ता)