• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Taxi falls in pond, four dies
Written By
Last Modified: अलवर , मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (11:29 IST)

तालाब में गिरी टैक्सी, चार की मौत

तालाब में गिरी टैक्सी, चार की मौत - Taxi falls in pond, four dies
अलवर। राजस्थान में भरतपुर के बहज में घने कोहरे के कारण एक टैक्सी के तालाब में गिर जाने से एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए हैं।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार अलवर के रामगढ़ निवासी पदम चंद जैन अपने परिवार एवं शिकारी पाड़ा निवासी रिश्तेदारो के साथ मध्यप्रदेश के सोनागिरि से टेक्सी में आ रहे थे।
 
रात करीब बारह बजे डीग के समीप गांव बहज में कोहरा अधिक होने के कारण टैक्सी असंतुलित होकर तालाब में जा गिरी जिसमे एक बच्ची ओर दो महिलाओं सहित चार की मौके पर मौत हो गई।
 
घटना के बाद पुलिस की सहायता से घायलों को डीग के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर अवस्था में घायल पदम चंद जैन को अलवर रेफर किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
साइको किलर ने 6 लोगों को मौत के घाट उतारा