शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Psycho killer accused murders
Written By
Last Updated :पलवल , मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (15:38 IST)

साइको किलर ने 6 लोगों को मौत के घाट उतारा

साइको किलर ने 6 लोगों को मौत के घाट उतारा - Psycho killer accused murders
पलवल। हरियाणा के पलवल जिले में एक ही रात में अलग-अलग जगहों पर 6 हत्याएं हुई हैं। इन हत्याओं का आरोप एक ही शख़्स पर है। सभी हत्याएं रॉड से पीट-पीटकर की गई हैं। पलवल में मंगलवार सुबह करीब 2 से 4 बजे के बीच ये हत्याएं हुई हैं।

एक जानकारी के मुताबिक अभियुक्त की पहचान नरेश नाम के पूर्व सैन्य अधिकारी के रूप में हुई है। नरेश कुमार फिलहाल हरियाणा कृषि विभाग में काम कर रहे थे। 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। आरोपी के साइको किलर होने का शक जताया जा रहा है। इस वारदात के बाद पलवल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आरोपी को आदर्श नगर पलवल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में पकड़ा। हत्या के आरोपी को पलवल सिविल अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने इसको फरीदाबाद रेफर कर दिया है। खबरों के मुताबिक आरोपी का नाम आरोपी का नाम नरेश है और वह गांव मच्छगर का रहने वाला है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। आरोपी ने चार लोगों को रास्ते में मारा है। फिर आगरा रोड और मीनार गेट के बीच में एक चौकीदार को मारा। पलवल अस्पताल में इस साइको किलर ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया