शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Asaram witness murder case: Eyewitness identifies main accused
Written By
Last Modified: मुजफ्फरनगर , बुधवार, 15 नवंबर 2017 (08:29 IST)

बढ़ सकती है आसाराम की मुश्किल, गवाह की हत्या के मामले में आरोपी की पहचान

Asaram
मुजफ्फरनगर। स्वंयभू धर्मगुरु आसाराम पर लगे बलात्कार के मामले के मुख्य गवाह की हत्या के चश्मदीद ने इस हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान कर ली। चश्मदीद ने जिला जेल में शिनाख्त पैरेड के दौरान आरोपी को पहचाना।
 
कार्तिक हल्दर 15 जनवरी 2015 को अखिल गुप्ता (35) की हत्या के मामले का आरोपी है। हल्दर को गुजरात के आतंकविरोधी स्कवाड ने पिछले साल गिरफ्तार किया था।
 
हरियाणा के करनाल जेल में बंद हल्दर को एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर यहां लाया गया था। उपखंडीय मजिस्ट्रेट कन्हाई सिंह यादव की मौजूदगी में मंगलवार शाम चश्मीद ने जिला जेल में शिनाख्त पैरेड के दौरान हल्दर की पहचान की।
 
इसी बीच कार्यकारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह ने हल्दर की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 27 नवंबर कर दी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन ने लांच किया बिजली से चलने वाला मालवाहक जहाज