आसाराम के बेटे ने कहा- गुजरात में इस बार कांग्रेस जीतेगी
सूरत। दुष्कर्म के एक अलग मामले में अपने पिता आसाराम बापू की तरह गुजरात के लाजपुर सेंट्रल जेल में बंद स्वयंभू नारायण साईं ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात की जनता इस बार विधानसभा चुनाव में बदलाव चाहती है और इस बार सरकार कांग्रेस की बननी चाहिए।
दिसंबर 2013 से यहां जेल में बंद साई ने आज अदालत में पेशी के दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा, 'गुजरात में जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। बदलाव होना चाहिए।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब यह है कि इस बार 22 साल से सत्तारूढ भाजपा को हटाकर कांग्रेस की सरकार बननेगी तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल।' यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी ओजस्वी पार्टी क्या गुजरात में दिसंबर में होने वाले चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी, साईं ने कोई उत्तर नहीं दिया। (वार्ता)