गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. murder accused fakes muteness and lose ability to speak,
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (18:26 IST)

नाटक असलियत में बदल गया

murder accused
बीजिंग। हत्या के एक आरोपी ने 12 साल तक गूंगा बनने का नाटक किया। फिर वह सच में हो गया गूंगा। मामले के अनुसार किराए के विवाद को लेकर उसने अपनी पत्नी के चाचा की हत्या कर दी थी। उस वक्त उसकी उम्र 33 साल थी।
 
हत्या के इस आरोपी ने 12 साल तक गूंगा बनने का नाटक किया। हत्या करने वाले एक व्यक्ति ने अपने अतीत को छिपाने के लिए 12 वर्षों तक गूंगा होने का दिखावा किया और आखिरकार एक दिन ऐसा आया कि वह सच में गूंगा हो गया। 
 
स्थानीय मीडिया के अनुसार साल 2005 में झेचियांग प्रांत में झेंग उपनाम वाले व्यक्ति ने अपना गांव छोड़ दिया था। गांव से निकलने के बाद झेंग ने खुद को गूंगा बताना शुरू कर दिया।
 
उसने शादी कर ली और पिता भी बन गया। बाद में असल में जब उसकी आवाज चली गई तब उसने पुलिस के समक्ष लिखित में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें
शिखर से फिसला सेंसेक्स