बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ChinaTaiwan fraud
Written By
Last Updated :बीजिंग , गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (12:57 IST)

चीन ने दूरसंचार धोखाधड़ी को लेकर 13 ताईवानी नागरिकों को सुनाई सजा

China
बीजिंग। चीन ने ताईवान के 13 नागरिकों को दूरसंचार धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को कारावास की सजा सुनाई। इन सभी को केन्या से प्रत्यर्पण के बाद सजा सुनाई गई। इस कदम से चीन और ताईवान के संबंधों में और खटास आ सकती है।
 
'बीजिंग सेकंड इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट' ने वीबो के अपने आधिकारिक अकाउंट पर बताया कि इन लोगों को 2 से 15 साल की कैद की सजा सुनाई गई है और उन पर जुर्माना भी लगाया गया है।
 
विदेशों में गिरफ्तार हुए इन ताईवानी नागरिकों पर फैसला लेने का सवाल एक संवेदनशील कूटनीतिक मुद्दा बन गया है। ताईवान का कहना है कि संदिग्धों को चीन के बजाए स्वशासित द्वीप को सौंपा जाना चाहिए। स्पेन की एक अदालत ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि ताइपे के विरोध के बावजूद ताईवानी संदिग्धों को प्रत्यर्पित करके चीन भेजा जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सनसनीखेज खुलासा, आश्रम में बंधक थीं 100 से ज्यादा लड़कियां