चीन में दूरसंवेंदी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण
बीजिंग। चीन ने विद्युत चुम्बकीय पर्यावरणीय जांच के लिए मंगलवार को एक दूरसंवेदी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का यह 260वां मिशन है। दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के ‘शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र’ से लॉन्ग मार्च-2सी वाहक रॉकेट के जरिये इस दूरसंवेदी उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया।
खबर के अनुसार, उपग्रह अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया। हालांकि खबर में यह नहीं बताया गया है कि कुल कितने उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया।
खबर के अनुसार योगान-30 योजना के तीसरे बैच के तहतअउपग्रह विद्युत चुम्बकीय पर्यावरणीय जांच और अन्य प्रयोग करेगा।
दूरसंवेदी से यहां तात्पर्य वस्तुओं का पता लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सेंसर तकनीक से है। दूर संवेदी उपग्रह का इस्तेमाल पृथ्वी से परावर्तित ऊर्जा का पता लगा डाटा एकत्रित करने के लिए किया जाता है। (भाषा)