• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. TamilNadu : medicines of ESI hospital found in well
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (18:23 IST)

शर्मनाक, कुएं में मिली ESI अस्पताल की दवाएं

TamilNadu
मदुरै। मदुरै में नल्लम्मानायकानपट्टी में गुरुवार को एक कुएं में भारी मात्रा में दवाएं पड़ी हुई मिली। समझा जाता है कि ये दवाएं विरूद्धनगर जिले में ईएसआई अस्पतालों में आपूर्ति की जानी थीं।
 
अधिकारियों ने बताया कि यहां के क्षेत्रीय ईएसआई कार्यालय से टैबलेट (गोलियां), इंजेक्शन, दवाएं इत्यादि विरूद्धनगर जिले के अस्पताल में भेजी गई थीं। शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि टैबलेट के उपयोग की समयसीमा बाकी थी।
 
अधिकारियों ने कहा कि विरूद्धनगर, शिवकाशी और सत्तूर जिले में तीन ईएसआई अस्पताल हैं लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ये दवाएं किस अस्पताल को भेजी जाने वाली थीं। कुंए के मालिक ने दवाएं देखने पर अधिकारियों को सूचित किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जांच की जाएगी और इसमें दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)