तमिलनाडु में मतदान से पहले 'डर्टी वीडियो'
चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा के लिए 16 मई को होने वाले मतदान से पहले सार्वजनिक हुए नेताओं के अश्लील वीडियो से राजनीतिक भूचाल आ गया है। वीडियो में नेताओं को महिलाओं के साथ दिखाया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो वाकई में असली हैं।
जो वीडियो सामने आए हैं, उनके बारे में कहा जा रहा है कि ये वीडियो डीएमके नेता करुप्पन और जगत रक्षकण के हैं। इस मामले में डीएमके प्रवक्ता सरवणन ने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने ऐसे गलत वीडियो लोगों को भ्रमित करने के लिए सार्वजनिक किए हैं, वे उनका पता लगाएंगे और उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
डीएमके करुणानिधि की पार्टी है, जो फिलहाल विपक्ष में है। राज्य की सत्ता पर वर्तमान जयललिता उर्फ अम्मा काबिज हैं। डीएमके ने इस वीडियो खुलासे को सत्तारूढ़ एआईडीएमके की साजिश बताया है।