• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Suspicious material on Jammu airport
Written By
Last Modified: जम्मू , शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (14:20 IST)

जम्मू में फिर हड़कंप, एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध सामान

जम्मू में फिर हड़कंप, एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध सामान - Suspicious material on Jammu airport
जम्मू। बस स्टैंड पर धमाके के अगले ‍ही दिन शुक्रवार को एयरपोर्ट पर संदिग्ध सामान मिलने से जम्मू में हड़कंप मच गया।
 
एयरपोर्ट के पास संदिग्ध वस्तु मिलने की खबर पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गया। हालांकि, पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि जो संदिग्ध वस्तु थी वह सिर्फ बैटरी ही थी, ऐसे में चिंता करने की बात नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जम्मू के बस स्टैंड पर खड़ी बस पर ग्रेनेड से हुए हमले में 2 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए थे।
 
सुरक्षाबलों ने जम्मू बस स्टैंड पर हुए हमले के आरोपी यासिर भट्ट को गुरुवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। यासिर भट्ट ने अपने बयान में कहा था कि उसने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कहने पर ग्रेनेड फेंका था।
ये भी पढ़ें
खत्म हुए बिचौलिए और भ्रष्टाचारी, सवा सौ करोड़ का देश ही मेरा परिवार : मोदी