मुंबई के निकट रायगढ़ में मिली संदिग्ध नाव, AK47 और गोलियां बरामद
मुंबई। मुंबई के निकट रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर बीच से संदिग्ध नाव बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि इस नौका से 3 AK-47 राइफल एवं बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद हुई हैं। रायगढ़ एसपी ने भी नौका और हथियार मिलने की पुष्टि की है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाव मिलने के बाद रायगढ़ जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की नाकाबंदी भी की गई है। एक अन्य छोटी नाव से लाइफ जैकेट और कुछ अन्य संदिग्ध सामान भी मिला है। नौका मिलने की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हालांकि नाव के पास से कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है। शुरुआती जांच में आतंकवादी एंगल की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इससे इंकार भी नहीं किया गया है। (फोटो : सोशल मीडिया)