गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Suspicious activity under the guise of spa center in Durg
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (22:27 IST)

दुर्ग में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, जब छापा मारने गई पुलिस ने ताला खुलवाया तो उड़ गए होश

Durg
दुर्ग। दुर्ग के 16 स्पा सेंटरों में पुलिस की एक साथ अचानक दबिश से हड़कंप मच गया। यहां स्पा सेंटर्स की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिए जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी। हालांकि पुलिस ने इन स्पा सेंटरों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की है, फिलहाल ये बात सामने नहीं आई है।

खबरों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने देर रात 16 स्पा सेंटरों पर छापा मारा है। इसमें 2 सेंटर पर बाहर से दरवाजा बंद कर अंदर से मसाज सेंटर संचालित करने की बात सामने आई है। पुलिस की अचानक दबिश को देख सेंटर्स में मौजूद लोग दंग रह गए। पुलिस ने ये छापा स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने की शिकायत पर किया है।

एडिशनल एसपी संजय ध्रुव के अनुसार, स्पा सेंटर की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिए जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी। उन्होंने बताया कि किसी ने बाहर से बंद कर लॉक कर दिया था। 2 स्पा सेंटर के खिलाफ पंचनामा की कार्रवाई कर इन्हें कंट्रोल रूम भिलाई में बुलाया है।

शहर के 16 स्पा सेंटर में 7 स्पा सेंटर बंद पाए गए, जिसमें अलग से पंचनामा कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इन स्पा सेंटरों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की है, फिलहाल ये बात सामने नहीं आई है।