गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Suspects return the stolen Mirage jet tyre in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (11:10 IST)

मिला लड़ाकू विमान मिराज का चोरी हुआ टायर, युवक बोला- ट्रक का पहिया समझकर ले गया था

मिला लड़ाकू विमान मिराज का चोरी हुआ टायर, युवक बोला- ट्रक का पहिया समझकर ले गया था - Suspects return the stolen Mirage jet tyre in Uttar Pradesh
लखनऊ। 27 नवंबर को एक चलते ट्रक से भारतीय वायुसेना (IAF) के मिराज लड़ाकू विमान का कथित तौर पर चोरी हुआ टायर बरामद कर लिया गया है। टायर को लखनऊ के बख्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन से राजस्थान के जोधपुर एयरबेस ले जाया जा रहा था।
 
लखनऊ पुलिस ने बताया कि 2 लोग 4 दिसंबर को बख्शी का तालाब वायुसेना स्टेशन पर टायर के साथ पहुंचे और उन्होंने दावा किया कि यह उन्हें सड़क पर मिला है जहां से कथित चोरी की सूचना मिली थी। 
 
उन्होंने कहा कि वे इसे ट्रक का टायर समझकर घर ले गए थे। वायुसेना स्टेशन ने पुष्टि की है कि टायर उनके सप्लाई डिपो से था और एक मिराज जेट का था।
ये भी पढ़ें
पुलिस से भिड़े सपा कार्यकर्ता, लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़