पोर्न स्टार सनी लियोन सरकारी साइट पर दिखीं
हैदराबाद। पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन का विवादों से नाता तब से बरकरार है, जब से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की है। एक बार फिर उनका नाम विवादों में आ गया है। यह नया विवाद सनी लियोन की ‘टॉपलेस तस्वीर’ का है, जो हैदराबाद की एक सरकारी वेबसाइट पर नजर आई है। सनी लियोन की टॉपलेस तस्वीर देखकर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारी सकते में आ गए।
हैदराबाद नगर निगम की तकनीकी टीम ने सनी लियोन की टॉपलेस तस्वीर को हटाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन उनकी लाख कोशिशों के बावजूद काफी देर तक वह तस्वीर वेबसाइट पर दिखती रही।
यह तस्वीर सबसे पहले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखना शुरू हुई, जो कचरा उठाने वाले ट्रकों की निगरानी करने का काम करती है। लेकिन जैसे ही तकनीकी टीम ने इस तस्वीर को वेबसाइट के मुख्य पेज से हटाई, वैसे ही तस्वीर कई अन्य पेज पर दिखना शुरू हो गई।
जीएचएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि साइट को सेंटर ऑफ गुड गवर्नेंस मेनटेन करता है। ऐसे में सारी जिम्मेदारी उसकी बनती है। अधिकारी ने कहा कि सोमवार शाम तक सीजीजी यह कन्फर्म नहीं कर पाया कि साइट को हैक कर लिया गया है या निगम के ही किसी कर्मी ने डाटा के साथ छेड़छाड़ की है। शाम तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई।