• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. sucide by seeing objectionabe photos on Facebook
Written By
Last Updated :सलेम , मंगलवार, 28 जून 2016 (09:24 IST)

फेसबुक पर अपने अश्लील चित्र देख आत्महत्या

फेसबुक पर अपने अश्लील चित्र देख आत्महत्या - sucide by seeing objectionabe photos on Facebook
सलेम। तमिलनाडु में सलेम जिले के इलमपिल्लई में सोमवार को फेसबुक पर अपने अश्लील चित्र देखकर एक लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
 
 
पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर किसी और के द्वारा 20 वर्षीय वीनूप्रिया के चित्रों के साथ छेड़खानी कर उन्हें अश्लील तरीके से पोस्ट कर दिया गया जिसको देखने के बाद वीनूप्रिया तनाव में थी। अपने घर आकर वीनूप्रिया सीधे अपने कमरे में चली गई उसने वहां फांसी लगा ली, जिसे देख वीनूप्रिया की दादी चिल्लाई।         
उसके पिताजी और पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ वीनूप्रिया को बाहर निकाला और उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन वीनूप्रिया ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि वीनूप्रिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।(वार्ता)  
ये भी पढ़ें
आपस में भिड़े डायल-100 के कर्मचारी