• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dial-100 workers fight
Written By
Last Updated :सागर , मंगलवार, 28 जून 2016 (10:06 IST)

आपस में भिड़े डायल-100 के कर्मचारी

आपस में भिड़े डायल-100 के कर्मचारी - Dial-100 workers fight
सागर। मध्यप्रदेश के सागर में सोमवार को पुलिस की डायल-100 सेवा के तीन कर्मचारी शराब के शे में आपस में भिड़ गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस मामले में एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया और एक नगर सैनिक की सेवाएं वापस कर दीं। ड्राइवर को डायल-100 के हवाले कर दिया।
 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गौरझामर थाना क्षेत्र में चल रही डायल-100 के ड्राइवर अजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक सीताराम और नगर सैनिक विजय बारोलिया शराब के नशे में आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर गाली गलौच हुई। एसपी ने इसकी शिकायत मिलने पर गौरझामर पुलिस से इसकी जांच कराई। 
 
इसमें तीनों कर्मचारी शराब के नशे में पाए गए। इस पर एसपी ने प्रधान आरक्षक सीताराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और नगर सैनिक विजय की सेवाएं वापस कर दीं। ड्राइवर अजय को डायल-100 के हवाले कर दिया।(वार्ता)