मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Subinspector in PM Modi duty sucides in Cercuit house
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (18:50 IST)

पीएम के दौरे के लिए तैनात सबइंस्पेक्टर ने सर्किट हाउस में की खुदकुशी

पीएम के दौरे के लिए तैनात सबइंस्पेक्टर ने सर्किट हाउस में की खुदकुशी - Subinspector in PM Modi duty sucides in Cercuit house
केवड़िया। गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के चलते विशेष सुरक्षा बंदोबस्त के तहत तैनात एक युवा पुलिस सबइंस्पेक्टर ने सर्किट हाउस परिसर में अज्ञात कारणों से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
 
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से नवसारी में एलआईबी शाखा में पददस्थ एनसी फिनविया (33) ने अपने एक साथी अधिकारी की सर्विस रिवाल्वर से खुद को सिर में गोली मार ली। उसने यह कहकर रिवाल्वर मांगी थी कि उसे फोटो खिंचानी है।
 
उसने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है और समझा जाता है कि उसने तनाव के कारण यह कदम उठाया है। हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं गई है। 
 
ज्ञातव्य है कि मोदी मंगलवार को यहां सरदार सरोवर बांध के पूरी तरह भरने के मौके पर आयोजित नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में भाग लेने आए थे। 
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों 5 से 6 रुपए तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम