बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Students in Tamil Nadu will get 1000 rupees every month
Last Updated :कोयंबटूर , शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (21:07 IST)

तमिलनाडु में विद्यार्थियों को हर माह मिलेंगे 1000 रुपए

तमिलनाडु में विद्यार्थियों को हर माह मिलेंगे 1000 रुपए - Students in Tamil Nadu will get 1000 rupees every month
Rs 1000 per month to students in Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को सरकारी और राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों के लड़कों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद के लिए 1000 रुपए प्रतिमाह सहायता की ‘तामीज पुधलवन’ (तमिल बेटा) योजना शुरू की।
 
सरकारी कला महाविद्यालय में योजना की शुरुआत करते हुए स्टालिन ने कहा कि ‘द्रविड़ मॉडल’ सरकार सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने इसके अनुरूप कई कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा पेश की। महिलाओं के लिए बसों में किराया-मुक्त यात्रा (विदियाल पयानम) योजना, जो महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद करती है, का उपयोग उनके (महिलाओं के) द्वारा 518 करोड़ बार किया गया है। कलैगनर मगलिर उरीमाई थिट्टम ​​(महिलाओं के अधिकार के लिए कलैगनर योजना) के तहत लगभग 1.15 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। ALSO READ: स्टालिन ने किया सवाल, नीति आयोग की बैठक में ममता को बोलने से रोकना क्या सहकारी संघवाद है?
 
बच्चों के शिक्षा के अधिकार को प्राप्त करने की दिशा में पहल के तहत मुख्यमंत्री नाश्ता योजना के तहत 20.73 लाख बच्चे लाभान्वित हुए हैं। अब तक नान मुधलवन योजना (मैं पहला हूं) कौशल विकास और रोजगार सुविधा योजना के तहत 28 लाख छात्रों को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।  ALSO READ: स्टालिन ने की केंद्र सरकार की निंदा, बजट को बताया देश से लिया गया बदला
 
पुधुमई पेन योजना के तहत, सरकारी स्कूलों में शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज जाने वाली लगभग 3.28 लाख छात्राओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह की एक पहल ‘तामीज पुधलवन’ योजना है, जिसके तहत लड़कों को हर महीने 1000 रुपए की सहायता दी जाती है। यह योजना उन लोगों के लिए लागू है, जिन्होंने सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा पूरी की है। योजना के तहत 1000 रुपए की सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया को जमानत से AAP को मिली बड़ी राहत, हरियाणा और दिल्ली चुनाव की चल रही तैयारी