• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Students forced to strip in underwear in competition
Last Updated :पणजी , शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (15:20 IST)

प्रतियोगिता में छात्रों को अंडरवियर में उतरने को किया मजबूर, एनएसयूआई ने की निंदा

Goa University Vice Chancellor Harilal B Menon
Goa University News: गोवा राज्य मानवाधिकार आयोग ने गोवा विश्वविद्यालय (Goa University) के कुलपति को एक कथित घटना को लेकर नोटिस जारी किया है जिसमें इस साल की शुरुआत में संस्थान में एक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान छात्रों को अंडरवियर में मंच पर आने को मजबूर किया गया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आयोग ने कुलपति हरिलाल बी मेनन को गुरुवार को नोटिस जारी कर उन्हें 23 जुलाई तक आयोग के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने को कहा।
 
घटना फ्रोलिक नामक एक अंतरविभागीय उत्सव के दौरान की : विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना फरवरी में आयोजित फ्रोलिक नामक एक अंतरविभागीय उत्सव के दौरान की है। उन्होंने कहा कि 'थर्ड डिग्री' नामक प्रतियोगिता के दौरान ज्यूरी ने प्रतिभागियों से अपने कपड़े उतारने और अंडरवियर में आने को कहा।ALSO READ: गोवा में 3 नाबालिग लड़कियों से रेप, गेस्ट हाउस मालिक और प्रबंधक समेत 4 गिरफ्तार

मानवाधिकार आयोग ने इस सप्ताह एक समाचारपत्र में इस संबंध में प्रकाशित एक रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया। आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि वह इस मामले का स्वत: संज्ञान ले रहा है और यह घटना प्रथम दृष्टया छात्रों के मानवाधिकारों का उल्लंघन प्रतीत होती है।
 
एनएसयूआई ने की घटना की निंदा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के नेता नौशाद चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि महोत्सव में छात्राएं भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि छात्रों को जाने नहीं दिया गया। वहां मौजूद छात्रों और छात्राओं दोनों के ही लिए लज्जाजनक स्थिति पैदा हो गई थी। एनएसयूआई ने इस कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन की योजना बनाई है।ALSO READ: ED गोवा में कई स्थानों पर की छापेमारी, किया 1000 करोड़ के भूमि घोटाले का खुलासा
 
विपक्षी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) इस घटना को मीडिया के सामने लाया। जीएफपी प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस घटना के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की है। इस बीच गोवा विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को विशेष अवकाश की घोषणा की है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एस.एन. धुरी ने एक परिपत्र में कहा कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों को सूचित किया जाता है कि शुक्रवार को विशेष अवकाश घोषित किया गया है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, ईरानी हमले में अमेरिकी संचार प्रणाली को नुकसान