गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. SPO Ak 47Jammu Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , बुधवार, 27 जून 2018 (18:28 IST)

AK47 लेकर भागा एसपीओ हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल

SPO
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) जो दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर थाने से एके 47 राइफल लेकर फरार हो गया था, उसके आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की खबर है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एसपीओ इरफान अहमद डार जो पुलिस थाने से एके राइफल लेकर गायब 
था उसके हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की खबरें हैं। एसपीओ को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
 
हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि डार ने आतंकवादी संगठन का दामन थाम लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसपीओ के आतंकवादी संगठन में शामिल होने के दावे के प्रमाणित करने की कोशिश की जा रही है। डार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नेहामा काकापोरा का निवासी है। (वार्ता)